आईपीओ में पैसा लगाने से पहले इन 9 बातों का रखें ध्यान

पहले आईपीओ की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझें

मसलन, आईपीओ कैसे और कब आता हैं. इसमें पैसा कौन लगा सकता है.

आईपीओ के संबंध में सेबी की गाइडलाइन्स को पढ़ें.

कंपनी के बिजनेस मॉडल, वित्त और फाइनेंस के बारे में जानें.

शेयरों का जीएमपी देखें, इससे लिस्टिंग का अनुमान लग सकता है.

आईपीओ के लिए जमा किए दस्तावेज को अच्छे से पढे़ं.

इस दस्तावेज को डीआरएचपी बोला जाता है.

मार्केट सेंटीमेंट से प्रभावित होकर कभी कोई कदम न उठाएं. 

आईपीओ में पैसा लगाने के लिए भरोसेमंद ब्रोकर को चुनें.