बेन्नू एस्टेरॉयड के नमूने पर ऐसा क्या मिला, जिसकी वजह से नासा को रोकना पड़ा काम?

24 सितंबर को बेन्नू एस्टेरॉयड का नमूना पृथ्वी पर लाया गया था.

जैसे ही जांच के लिए वैज्ञानिकों ने कैप्सूल को खोला तो वह हैरान रह गए.

क्योंकि, इस दौरान कैप्सूल के अंदर एक रहस्यमयी काली धूल मिली.

इसके बाद वैज्ञानिकों ने सैंपल पर फौरन काम करना बंद कर दिया है.

नासा के पास इस रहस्यमयी धूल को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है.

लेकिन, कैप्सूल में मिली धूल बहुत गहरी और महीन है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि सैंपल से पहले इस काली धूल पर स्टडी की जाएगी.

हालांकि, कुछ वैज्ञानिक इसे एस्टेरॉयड का ही हिस्सा मान रहे हैं.

बता दें कि बेन्नू एस्टेरॉयड के नमूने से वैज्ञानिकों को कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें