प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला की नानी के घर का प्रसाद चखेंगे

प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला की नानी के घर का प्रसाद चखेंगे

अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख नजदीक आ रही है

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फैसला किया है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में 'इलायची दाना' दिया जाएगा

ये आमतौर पर देश भर के मंदिरों में प्रसाद के रूप में दिया जाता है

श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले इस प्रसाद को तैयार करने का ऑर्डर वहां के प्रसिद्ध  Ram Vilas & Sons को दिया गया है

इलायची और चीनी मिलाकर इलायची दाना प्रसाद तैयार किया जाता है

फैक्ट्री के कर्मचारी 22 जनवरी से पहले प्रसाद के पांच लाख पैकेट तैयार करने का काम कर रहे हैं

इसके अलावा भगवान राम के ननिहाल यानि छत्तीसगढ़ से 100 टन चावल भी अयोध्या आ गया है

अयोध्या के राम सेवकपुरम इलाके में राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से बनाया गया सेंट्रल स्टोर, गोदाम के रूप में लिया गया है 

सेंट्रल स्टोर यूनिट में चावल के अलावा देशभर के लगभग हर कोने से खाद्य सामाग्री पहुंची है

सामुदायिक रसोई में भक्तों का  भोजन तैयार करने और परोसने के लिए  इन सामान का उपयोग किया जाएगा