ड्राई डे पर घर पर भी
शराब पी तो क्या होगा?
Rohit Jha/Trending
ड्राई डे पर शराब
पीकर पकड़े गए तो
क्या होगा?
26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस पूरे जोश के साथ मनाया जाएगा
लेकिन, ये ध्यान रहे शराब पीकर वाहन लेकर घर से बाहर ना निकलें
क्योंकि कल
ड्राई डे है
ड्राई डे सरकारी और राजकीय अवकाश वाले दिन भी रहता है
100 मिली रक्त में
30 मिग्रा से ज्यादा अल्कोहल पाया तो होगी कार्रवाई
जुर्माना और जेल
दोनों या दोनों में एक
हो सकती है
पहली बार पकड़े
जाने पर 10,000 रुपये तक जुर्माना
जुर्माना और 6 महीने
तक की जेल या दोनों
हो सकती है
दूसरी बार पकड़े जाने पर 15,000 रुपये जुर्माना और 2 साल तक की जेल
तीसरी बार पकड़े
जाने पर दोषी का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है
जी हां, ये सभी नियम
घर या पार्किंग में पीने पर लागू नहीं होते है
मतलब साफ है आप घर पर बैठक सेवन कर सकते हैं, लेकिन लिमिट में
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI