कैसे होंगे भविष्य के पालतू रोबोटिक जानवर? इस साइबर डॉग ने दिए संकेत

टेक्नोलॉजी हमारे आसपास की दुनिया को तेजी से बदल रही है.

इंसान के अलावा अब जानवरों जैसे रोबोट भी बनाए जा रहे हैं.

एक ऐसा ही रोबोट डॉगी बनाया गया है, जो डॉबरमैन नस्ल का दिखता है.

पहले की तुलना में इसका हुलिया बिल्कुल डॉगी की तरह बना है.

ये एक पालतू डॉगी की तरह आपसे शेक हैंड भी कर सकता है.

साथ ही जीवंत डॉगी की तरह ये बैक फ्लिप, स्केटबोर्ड, बैले स्टेप्स आदि भी कर सकता है.

इसे चीनी टेक फर्म शाओमी के द्वारा बनाया गया है, जिसका नाम साइबर डॉग 2 है.

ये पहले की तुलना में अत्यधिक बुद्धिमान और वजन में हल्का बनाया गया है.

इस डॉगी में देखने, छूने और सुनने के लिए 19 सेंसर लगे हैं, जो इसे संवेदन निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें