20 साल बाद कितनी होगी आज के 1 करोड़ रुपये की वैल्यू?

20 साल पहले पैसे की वैल्यू अधिक थी और आज कम है.

हर साल महंगाई की वजह से पैसे की वैल्यू कम होती जाती है.

फिलहाल महंगाई दर 4.83 प्रतिशत सालाना पर चल रही है.

यूं 20 साल बाद ₹2,56,86,901, आज के 1 करोड़ के बराबर होंगे.

रुपये की वैल्यू 250% घट जाएगी. 1 रुपया, ₹2.5 के बराबर होगा.

महंगाई दर अगर 6% से बढ़ी तो फिर 1 रुपया, ₹3.20 के बराबर होगा.

ऐसे में जरूरी है कि 20 साल बाद की प्लानिंग सोच-समझकर करें.

आपको 1 नहीं, बल्कि 3 करोड़ रुपये का लक्ष्य लेकर चलना होगा.

ऐसी जगह पैसा निवेश करें, जहां रिटर्न महंगाई दर से अधिक मिले.