क्या होगा अगर दो ब्लैक होल आपस में टकरा जाएं?

Credit:instagram/NASA

ब्लैक होल्स ब्रह्मांड के सबसे रहस्यमयी और सबसे खतरनाक चीजों मे से एक हैं.

ये ब्लैक होल्स किसी भी ग्रह को खत्म करने की अपार क्षमता रखते हैं.

क्योंकि, इनके पास उम्मीद से ज्यादा गुरुत्वाकर्षण बल होता है.

ऐसे में सोचिए, अगर दो ब्लैक होल आपस में टकरा जाएं तो क्या होगा?

Credit:instagram/NASA

ऐसी स्थिति को समझने के लिए वैज्ञानिकों ने एक सिमुलेशन तैयार किया है.

Credit:instagram/NASA

सिमुलेशन से पता चलता है कि इनके टकराने से असीमित तरंगे पैदा होंगी.

Credit:instagram/NASA

इस दौरान गुरुत्वाकर्षण की लहरें और अत्यधिक प्रकाश उत्पन्न होगा.

Credit:instagram/NASA

साथ ही रेडिएशन के रूप में एक्स-रे निकलने की भी संभावना हो सकती है.

Credit:instagram/NASA

अंत में ये दोनों मिलकर एक बड़े ब्लैक होल का निर्माण करेंगे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें