नालंदा यूनिवर्सिटी जब बनी होगी तो कैसी दिखती होगी?

नालंदा की स्थापना 5वीं और 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व के बीच हुई थी.

नालंदा के खंडहर बिहार में पटना से लगभग 88 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है.

 नालंदा विश्वविद्यालय कुमारगुप्त के शासन में बनाया गया था.

कुमारगुप्त ने 415-55 ईसा पूर्व तक कन्नौज पर शासन किया था. 

यह प्राचीन विश्वविद्यालय बौद्ध शिक्षा का केंद्र था.

बौद्ध विद्वानों और राजाओं ने विश्वविद्यालय को संरक्षण दिया. 

बाद के वर्षों में इसे पाल राजाओं ने समर्थन और संरक्षण दिया गया.

कई अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने अपने लेखों में नालंदा का उल्लेख किया है.

193 में भारत पर तुर्की के हमले के बाद नालंदा विश्वविद्यालय को बख्तियार खिलजी ने बर्बाद कर दिया था.