WhatsApp का बड़ा फैसला, हर SMS पर लगेंगे पैसे!

Moneycontrol News April 01, 2024

 मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने International One-Time Passwords की एक नई कैटेगरी शुरू की है

 WhatsApp के इस कदम से कंपनी की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है

 WhatsApp सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसे कामों के लिए भी इसका जमकर इस्तेमाल किया जाता है

 WhatsApp में मैसेज भेजने के लिए 2 रुपये से अधिक चार्ज लिया जाएगा

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के तहत प्रति मैसेज में 2.3 रुपये देना होगा

यह नियम 1 जून 2024 से लागू हो जाएगा. इसका असर भारत और इंडोनेशिया दोनों देशों के कारोबार पर देखने को मिल सकता है

WhatsApp के नए फैसले से इंटरनेशनल कंपनियों जैसे Amazon, Google & Microsoft का कम्यूनिकेशन बजट बढ़ जाएगा

भारत में Enterprise Messaging तेजी से बढ़ रही है. इसका मार्केट शेयर करीब 7600 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है

पहले भारतीय कंपनियों को SMS का चार्ज 12 पैसे प्रति मैसेज लगता था. वहीं विदेशी कंपनियों को 4.13 रुपये देना होता था

WhatsApp के नए रेट भारत से शुरू हो रहे हैं. इससे पता चलता है कि भारत व्हाट्सएप के बिजनेस मैसेजिंग के लिए कितना अहम है