Whatsapp लाया नया फीचर, फोटो से बना सकेंगे स्टिकर

वॉट्सऐप ने iPhone यूजर्स को एक नया फीचर दिया है.

जिससे लोगों का चैटिंग एक्सपीरियंस और शानदार होने वाला है.

कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए कस्टम स्टिकर बनाने का फीचर रोलआउट किया है.

iOS यूजर्स स्टिकर को एडिट भी कर सकते हैं.

iOS यूजर्स अपनी गैलरी से किसी भी फोटो को स्टिकर में बदल सकते हैं.

ये काम बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के ही होगा.

स्टिकर बन जाने के बाद आप अपने दोस्तों को इसे सेंड कर सकते हैं.

यह अपडेट फेज मैनर में रिलीज हो रहा है.

ये जानकारी सामने नहीं आई है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये फीचर कब रोलआउट होगा. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें