कब आई नोटों पर गांधीजी की तस्वीर

आजादी के 22 साल बाद एक रुपये के नोट पर गांधीजी का फोटो छापा गया

ये काम आरबीआई ने गांधीजी की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर किया था

आजादी के समय तय हुआ कि नोट पर अशोक स्तंभ को छापा जाना चाहिए

पहली बार महात्मा गांधी का चित्र एक रुपये के नोट पर नजर आया था

गांधीजी पर नोटों की पूरी सीरीज आजादी के 49 साल बाद जारी हुई

1987 में आरबीआई ने 500 रुपये के नोट पर गांधीजी की फोटो छापी

1996 में रिजर्व बैंक ने गांधी के चित्र के साथ नोटों की नई सीरीज छापी

हालांकि 2014 में गांधीजी की तस्वीर नोटों से हटाने की बात उठी थी

लेकिन फिर तय हुआ कि गांधीजी के अलावा किसी की फोटो नहीं लगेगी

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें