कब-कब निकलवा सकते हैं NPS से पैसा?

पेंशन के लिए नेशनल पेंशन स्कीम एक बेहतर विकल्प है.

इन दिनों NPS में निवेश करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है.

NPS में इनरोल हुए लोगों को अहम जानकारियां होनी चाहिए.

आप 60 वर्ष की आयु के बाद NPS से पूरा पैसा निकाल सकते हैं.

रिटायरमेंट पर या उसके बाद भी NPS का पैसा निकाल सकते हैं.

किसी गंभीर बीमारी की वजह से भी पैसा विदड्रॉ कर सकते हैं.

परिवार का कोई मेंबर बीमार हो तो भी आंशिक निकासी संभव है.

इसके लिए पूरा डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस फॉलो करना होता है.

एन्युटी वाला पैसा निकाल नहीं सकते. इससे पेंशन बनती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें