4 बेटियों के पिता से प्यार, फिर ब‍िना शादी के ही मां बनी ये हीरोइन

Dot

हम मशहूर एक्‍ट्रेस पुष्‍पावली के बारे में बात कर रहे हैं जो बीते दौर की हीरोइन थीं.

Dot

पुष्पावली ने मुख्य तौर पर तमिल और तेलुगु स‍िनेमा के कई बड़े स्टार के साथ काम किया था.

Dot

वे 'संपूर्ण रामायणम' में सीता बनकर खूब मशहूर हुईं थी और ये किरदार हमेशा के लिए यादगार बन गया.

अभिनेत्री पुष्पावली की 1942 में तेलुगु फिल्म 'बाला नागम्मा' सबसे बड़ी हिट साबित हुई.

Dot

लेकिन साल 1947 की फिल्म 'मिस मालिनी' में उनके किरदार को लोगों द्वारा पसंद नहीं किया गया था.

Dot

वैसे पुष्पावल्ली की 1940 में शादी हुई, लेकिन वो रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और 6 साल में तलाक हो गया.

Dot

उनके जीवन में म‍िस माल‍िनी से एक नया मोड़ आया जिसमें जेमिनी गणेशन थे जिनसे उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं.

बाद में दोनों रिलेशनशिप में आ गए लेकिन जेमिनी पहले 4 बेटियों के पिता थे इसलिए शादी नहीं कर सके.

बाद में पुष्पावली भी जेमिनी से 2 बेटियों की मां बनीं जिनमें एक रेखा हैं जो बड़ी हीरोइन हैं, एक का नाम राधा है.

Dot
Dot