क्या गृहिणी को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करना चाहिए या नहीं?
अब इसका जवाब सीधा हां या नहीं है बल्कि समझने योग्य है. कई बार Housewives को कई Sources से धन प्राप्त होता है
अब यदि अकाउंट में पैसा आ रहा है तो इसका स्रोत महिला को पता होना चाहिए
जब हम आयकर रिटर्न फाइल करने की बात करते हैं तो इसका मतलब सरकार को टैक्स देना नहीं है
आयकर रिटर्न भरना और इनकम टैक्स जमा करना, दो अलग बाते हैं
यदि आप हाउसवाइफ हैं तो हो सकता है कि आपके नाम पर मकान का किराया आपके बैंक खाते में आ रहा हो
यह भी हो सकता है कि आपके पति विदेश में रहते हों और वह आपको हर माह रकम आपके बैंक खाते में भेजते हों
इस सिचुएशन या ऐसे में क्या आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना होगा, इस पर हमने टैक्स मामलों के जानकार से बात की
टैक्स मामलों के कंसल्टेंट का कहना है जब हम हाउसवाइफ कहते हैं तो इसका मतलब यह होता है कि उसकी कोई आय नहीं है तो इसलिए उन्हें ITR फाइल नहीं करने की जरूरत नहीं है
यदि गृहिणी की कोई इनकम है जो रेंटल इनकम हो या फिर बैंक सेविंग या स्कीम से प्राप्त ब्याज की आय प्राप्त हो रही है, तो हाउसवाइफ को भी ITR भरना होगा
वहीं, यदि आपके पति विदेश में रहते हों और वह आपको हर माह रकम आपके बैंक खाते में भेजते हों तो क्या आपको रिटर्न फाइल करना होगा?
यदि इस पैसे को पत्नी निवेश करती है जिससे वह रिटर्न या ब्याज कमाती हैं तो उन्हें ITR फाइल करना होगा