यहां हम भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अदा शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं जो इन दिनों चर्चा में हैं.
मुंबई में जन्मीं तमिलनाडु की रहने वाली अदा शर्मा के पिता मर्चेंट नेवी में कैप्टन थे और मां क्लासिकल डांसर.
अदा ने स्कूल के बाद डांस सीखा और फिल्मों में जाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन सालों तक वे फेम नहीं पा सकीं.
अदा ने बॉलीवुड में एंट्री करने की कोशिश की और कई किरदार के लिए ऑडिशन दिया.
हालांकि, बॉलीवुड में मेकर्स ने उन्हें उनके लुक की वजह से रिजेक्ट कर दिया था, जिससे अदा काफी उदास हुईं.
बकौल अदा मेरे करियर के शुरुआती फेज के दौरान, मुझसे कहा गया था कि 'तुम अच्छी नहीं दिखती हो'.
धीरे-धीरे अदा को एहसास हुआ कि अगर वे रिजेक्ट करना चाहते हैं तो वे उन्हें कर देंगे, भले ही वे कैसी भी दिखें.
फिर अभिनेत्री ने आखिरकार 2008 की हॉरर फिल्म 1920 से अपनी शुरुआत की लेकिन तब वे फेमस नहीं हुईं.
अदा को बड़ा ब्रेक तब मिला जब वे 'द केरल स्टोरी' में एक ISIS की आतंकी के किरदार में दिखीं.