तिल के तेल का दीपक कब जलाना चाहिए!

हिंदू धर्म में पूजा के समय दीपक जलाने का विधान है.

धार्मिक ग्रंथों में घी और तिल के तेल के दीपक का वर्णन है.

तिल के तेल का दीपक जलाने से वातावरण शुद्ध होता है.

तिल के तेल वाले दीपक में लाल या पीली बत्ती लगा सकते हैं.

दीपक को हमेशा देवी या देवता के बाएं रखना चाहिए.

आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से होता है.

तिल के तेल का दीया जलाने से शनि का दुष्प्रभाव नष्ट होता है.

घर में मुख्यद्वार पर दीप रखने से निगेटिविटी से बचाव होता है.

इस तेल का दीप जलाने से चंद्रमा की ऊर्जा संतुलित होती है.

कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करता है तिल के तेल का दीप.