शादी का प्लान है तो देखिए 2024 के बेस्ट शुभ मुहूर्त

5 जनवरी को पौष शुक्ल चतुर्थी की सुबह सूर्य का मकर राशि में प्रवेश हो जाएगा. इसी के साथ खरमास भी समाप्त होगा

इसके बाद 17 जनवरी से विवाह, उपनयन संस्कार, मुंडन आदि मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे

12 मार्च तक बनारसी पंचांग के मुताबिक 38 और मिथिला पंचांग के अनुसार विवाह के 25 शुभ मुहूर्त हैं

मलमास के कारण पिछले साल की तुलना में इस साल वैवाहिक शुभ मुहूर्त की संख्या कम है

शास्त्र के अनुसार शादी के शुभ योग के लिए गुरु, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है

बनारसी पंचांग के हिसाब से लग्न  जनवरी : 16, 17, 18, 20, 21, 22, 27. 29, 30, 31 फरवरी: 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27  मार्च: 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12

मिथिला पंचांग के हिसाब से लग्न जनवरी: 17, 18, 21, 22, 31  फरवरी: 1, 4, 5, 7, 15, 18, 19, 25, 26, 28  मार्च: 3, 4, 6.7.8, 10, 11 जुलाई: 10, 11, 12

इसके साथ ही सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे