लंदन में नामचीन भारतीयों की स्मृति को धरोहर के तौर पर संजोने के लिए नीली पट्टिकाएं इन घरों पर लगाई गई हैं
विनायक दामोदर सावरकर लंदन में हाईगेट में 65 क्रॉमवेल एवेन्यू के घर में रहते थे.
भीमराव रामजी अम्बेडकर लंदन के किंग हेनरी रोड के 10 नंबर घर में रहते थे
इस घर को महाराष्ट्र ने खरीदकर उनके स्मारक में बदल दिया है
जवाहर लाल नेहरू ने 1910 और 1912 में यहां फ्लैट में रहकर कानून की पढ़ाई की
सरदार वल्लभभाई पटेल जब 36 की उम्र में कानून पढ़ने आए तो यहां रहे
रवीन्द्रनाथ टैगोर कविता संग्रह गीतांजलि के अंग्रेजी अनुवाद के दौरान हैम्पस्टेड के इस घर में रहे.