PRANJUL SINGH
राहुल रॉय ने ‘आशिकी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म से वो रातों रात स्टार बन गए थे.
‘आशिकी’ की सफलता के बाद राहुल रॉय के पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई थी.
एक्टर ने 11 दिनों के अंदर ही 47 फिल्में साइन की थीं जिनमें से कई बंद हो गईं.
फिल्मों के डब्बाबंद होते ही राहुल राय का करियर डगमगा गया.
वो रियालिटी शो बिग बॉस के सीजन 1 में भी दिखे थे. राहुल शो के पहले सीजन के विनर थे.
ये जीत भी उनके करियर को पटरी पर नहीं ला सकी औऱ वो गुमनामी के अंधेरे में खो गए.