नए साल में जाएं खूबसूरत वादियों में घूमने, नहीं करेगा मन आने को

नए साल में जाएं खूबसूरत वादियों में घूमने, नहीं करेगा मन आने को

न्‍यू ईयर पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मिनी थाईलैंड जा सकते हैं

भारत में ही ये खूबसूरत डेस्टिनेशन है और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों के बीच मन मोह लेना वाली एक जगह जिभी है, जिसे मिनी थाईलैंड कहते हैं

आइए जानते हैं जिभी कितना खूबसूरत है और यहां कैसे पहुंच सकते हैं

जिभी का नजारा देख आपका दिल मचल उठेगा. यह बिल्कुल थाईलैंड जैसी खूबसूरती लिए हुए है

दो चट्टानों के बीच गुजरती नदी का पानी आने वालों को लुभा लेती है. यह बेहद आकर्षण करने वाली जगह है

जिभी में घने जंगलों के बीच एक सुंदर वॉटरफॉल भी है. जहां का गिरता पानी और उसकी कल-कल आवाज सुकून पहुंचाती है

यहां खूबसूरत ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. ये जगह चमकदार खूबसूरत फूलों और चारों ओर बर्फ से घिरा है

जिभी देवदार के पेड़ों और मंदिरों के लिए भी फेमस है. यहां आप फैमिली, फ्रेंड्स के साथ मस्ती करने आ सकते हैं

कैंपिंग से लेकर हाइकिंग, फिशिंग, बर्ड वाचिंग का मजा ले ना भूलें. यहां कई कैफे और रेस्टोरेंट भी हैं, जहां आप खाने का बेहतरीन स्वाद ले सकते हैं

जिभी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमला है, जो यहां से 150 किमी दूर है

नजदीकी एयरपोर्ट कुल्लू के पास है. यहां से जिभी 60 किमी दूर है

दिल्ली से ऑट तक जिभी के लिए समय-समय पर बस मिल जाती है. ऑट तक आकर जिभी के लिए बस पकड़ सकते हैं