कहां है दुनिया का सबसे पुराना हिंदू मंदिर?

बिहार में माता मुंडेश्वरी का मंदिर दुनिया का सबसे पुराना मंदिर है.

मंदिर में मिले एक शिलालेख के मुताबिक यह 389 ईस्वी पुराना है.

यह बिहार के कैमूर जिले में स्थित है.

शिलालेख में साफ-साफ लिखा है की मंदिर में रखी मूर्तियां उत्तर गुप्त कालीन हैं.

इसे काफी रहस्यमय मंदिर माना जाता है.

इसी मंदिर परिसर में एक पंचमुखी शिवलिंग भी है जो दिन में 3 बार अपना रंग बदलता है. 

कहा जाता है कि यहां बिना रक्त बहाए बकरे की बलि दी जाती है.

मान्यता के अनुसार इस इलाके में चंड और मुंड नाम के असुर रहते थे, जो लोगों को प्रताड़ित करते थे.

माता भवानी पृथ्वी इनका वध करने के लिए पहाड़ पर आईं, तभी से यह जगह माता मुंडेश्वरी देवी के नाम से प्रसिद्ध हुआ.