देश का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
400 छोटी-बड़ी नदियों वाले अपने देश में एक विशाल रेगिस्तान भी है
इस रेगिस्तान का क्षेत्रफल लगभग 77,000 वर्ग मील है
आपने अगर नहीं सुना हो, तो इस रेगिस्तान का नाम थार का रेगिस्तान है
बरसात के मौसम में इस रेगिस्तान में कई नदियां भी दिखाई देती हैं
यहां से निकलने वाली नदियां कभी भी समुद्र तक नहीं पहुंच पातीं
इसके पश्चिम में सिंधु नदी के मैदान और उत्तर में उत्तर-पूर्व पंजाब के मैदान है
ये दक्षिण-पूर्व में अरावली की पहाड़ियों को दक्षिण में कच्छ के रण से घिरा हुआ है
यहां साल भर में 150 मिलीमीटर से भी कम वर्षा होती है
इस जगह पर जलवायु इतनी सूखी है कि पेड़-पौधे या वनस्पतियां भी बहुत कम हैं
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें