भारत में कहां पर चली थी सबसे पहली मेट्रो? आपका दिल्ली वाला जवाब हो जाएगा गलत

भारत के करीब 15 शहरों में सक्रिय मेट्रो का संचालन होता है.

इसके अलावा और भी कुछ शहर हैं जहां मेट्रो रेल की परियोजना पर काम चल रहा है.

लेकिन, क्या आपको पता है भारत में सबसे पहली मेट्रो कहां पर चली थी.

ज्यादातर लोगों के मन में दिल्ली का नाम आया होगा. लेकिन, ऐसा नहीं है.

दरअसल, देश में पहली बार मेट्रो की शुरुआत 39 साल पहले कोलकाता में हुई थी.

कोलकाता मेट्रो सर्विस भारत में सबसे पुरानी और पहली मेट्रो सर्विस है.

इसकी रूपरेखा साल 1971 में तैयार की गई थी और शुभारंभ 24 अक्टूबर 1984 में हुआ था.

उसके बाद इस मेट्रो का विस्तार समय के साथ बढ़ता चला गया.

लेकिन, भारत में सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन का है.