कब और कहां लगा दुनिया का पहला ट्रैफिक सिग्नल?
रास्ते पर चलते हुए लाल-हरी बत्ती वाले सिग्नल तो हम रोज़ देखते हैं
क्या आपने कभी सोचा है कि इस सिग्नल की शुरुआत आखिर कहां से हुई होगी?
दुनिया का पहला ट्रैफिक सिग्नल 10 दिसंबर, 1868 को लंदन के वेस्टमिंस्टर में लगा था
ये बिजली से नहीं बल्कि गैस से चलाया जाता था, एक पुलिसकर्मी इसमें पाइप से गैस भरता था
ट्रैफिक सिग्नल का आविष्कार ब्रिटिश रेलवे ट्रैफिक इंजीनियर जॉन पीक नाइट ने किया
दुनिया का पहला बिजली से चलने वाला सिग्नल 5 अगस्त, 1914 में अमेरिका में लगा
इस सिग्नल का आविष्कार मिशिगन के पुलिस अफसर विलियम ने किया था
भारत में पहला ट्रैफिक सिग्नल चेन्नई में 1953 में लगाया गया था
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें