ऐसा कौन सा जीव है जिसके होते हैं 3 दिल और 9 दिमाग?
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक जीव ऐसा भी है जिसके 3 दिल और 9 दिमाग होते हैं?
इस जीव का नाम है ऑक्टोपस. 8 पैरों वाले इस जीव के 3 दिल और 9 दिमाग होते हैं.
इस जीव के दो दिल गिल्स के लिए बने होते हैं और उसी में खून को पंप करते हैं.
गिल वो अंग होता है जिससे ये जीव पानी के अंदर रहते हुए ऑक्सीजन अपने शरीर में लेता है.
केंद्र में तीसरा दिल होता है जो खून में ऑक्सीजन मिलने के बाद सप्लाई पूरे शरीर में करता है.
ऑक्टोपस के शरीर में कॉपर आधारित प्रोटीन होता है जिसे हेमोसाइनिन कहते हैं.
इस वजह से ऑक्टोपस का खून नीले रंग का हो जाता है.
ऑक्टोपस को सबसे समझदार जीव माना जाता है क्योंकि उसके 9 दिमाग होते हैं.
8 दिमाग, 8 टेंटेकल यानी 8 हाथ के लिए होते हैं. वहीं बचा हुआ एक दिमाग पूरे शरीर को संचालित करता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें