कोई 1 दिन, तो कोई 1 महीने तक रहता है जिंदा, ये हैं वो 7 जीव जिनकी जिंदगी होती है सबसे छोटी!

इस दुनिया में जो भी जीव पैदा हुआ है, उसका अंत होना तय है.

पर कुछ जीवों की जिंदगी ज्यादा तो कुछ की कम होती है. हम ऐसे 7 जीवों के बारे में बता रहे हैं.

मेफ्लाय- ये सिर्फ 24 घंटे यानी 1 दिन तक ही जिंदा रहती है.

फ्रूट फ्लाय- इसकी पूरी जिंदगी 40 से 50 दिन की होती है.

हाउस फ्लाय- घरों में दिखने वाली मक्खी करीब 28 दिन यानी 1 महीने जीती है. 

चूहे- ये 12 से 18 महीने ही जीवित रहते हैं. मादा चूहा एक साल में दर्जनों बच्चे दे सकती है.

लैबॉर्ड्स गिरगिट (Labord's chameleon)- ये 4 से 5 महीने ही जीवित रहते हैं.

वर्कर बी- वर्कर बी की जिंदगी 30 से 60 दिन की होती है.

मॉस्कीटो फिश- ये मछली मच्छरों के लार्वा खाती है. इसकी उम्र 2 से 3 साल की होती है.