सर्दियों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो घूमें इस खूबसूरत जगह पर

सर्दियों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो घूमें इस खूबसूरत जगह पर

अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आप फैमिली के साथ एक शानदार ट्रिप प्लान कर सकें

 ओडिशा के पॉपुलर डेस्टिनेशन कोणार्क को इस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं 

आइए जानते हैं इस जगह की खासियत

बंगाल की खाड़ी के तट पर बसे ओडिशा का बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है कोणार्क, जो खासतौर से अपने सूर्य मंदिर के लिए मशहूर है

बाहरवीं शताब्दी में राजा नरसिंह देव ने सूर्य देव को समर्पित इस मंदिर का निर्माण करवाया था, जो आज भी देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है

इसके मुख्य मंदिर की ऊंचाई लगभग 227 फीट है, जो भारत के सभी मंदिरों में सबसे ज्यादा है

इसका निर्माण सूर्यदेव के रण के रूप में किया गया है, जिसमें 7 घोड़े और 24 पहिए हैं

कोणार्क से 19 किलोमीटर दूर अस्तरंग बीच अपने सनसेट नजारे के लिए मशहूर है

सूर्य मंदिर यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है. पत्थरों से बने इस मंदिर में तीन तरह के पत्थर इस्तेमाल किए गए हैं

सूर्य मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर दूर इस समुद्र तट का नाम चंद्रभागा नदी के नाम पर पड़ा है, जो इसके पास में समुद्र में मिलती है

कोणार्क म्यूजियम में कई मूर्तियों और दूसरी सभ्यताओं के अवशेष देखने को मिलेंगे

कोणार्क घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च होता है, क्योंकि साल के बाकी महीनों में यहां चिपचिपी गर्मी होती है