बनाएं इस Hot Summers को यादगार इन कूल-कूल Places पर!

Moneycontrol News May 24, 2024

By Roopali Sharma

मौसम का पारा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आप दोस्तों या फिर फैमिली के साथ ट्रिप का प्लान कर सकते है

अगर आप वीकेंड की छुट्टियों में ठंडी और खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं, तो दिल्ली के पास कई शानदार ऑप्शन हैं

वहीं आप दो से तीन दिन में बेहतर जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. वो भी कम बजट के साथ 

इन जगहों पर न सिर्फ आपको ठंडी हवा और खूबसूरत नजारे मिलेंगे, बल्कि ये जगहें आपको शांति और सुकून भी देंगी

हिमाचल प्रदेश में भी कई पर्यटन स्थल मौजूद है. कम समय और कम पैसों में आप मनाली शहर जाकर आनंद ले सकते हैं

Manali

मनाली में आपको बर्फ के पहाड़ देखने को मिलते हैं. आप दिल्ली से मनाली तक का सफर करके तीन दिन में आराम से वापस आ सकते हैं

मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. यहां की खूबसूरत वादियां और ठंडी हवाएं गर्मी में भी सुकून का एहसास दिलाती हैं

Mussoorie

 यहां पर आप केम्टी फॉल्स का लुत्फ उठा सकते हैं, गन हिल की सवारी कर सकते हैं और मॉल रोड पर शॉपिंग कर सकते हैं

यहां की ठंडी हवाएं और हरी-भरी वादियां आपके मन को खुश कर देंगी. साथ ही कुफरी का मजा लें सकते हैं

Kufri

सोलंग वैली में पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं और यहां की ठंडक और नेचुरल सुंदरता आपके दिल को खुश कर देंगी

Solang Valley

गर्मी की छुट्टियों का प्लान बन रहे हैं? तो फिर कश्मीर से बेहतर ऑप्शन और क्या हो सकता है. कश्मीर रंग-बिरंगे ऑर्किड,  खुशनुमा मौसम, और शांत डल झील से भरपूर है

Kashmir

घूमने के शौकीनों के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है. तो फिर देर किस बात की, इस गर्मी घूमने का प्लान बनाइए वो भी इन बेहतरीन जगहों के साथ!