बप्पा की दाहिने या बाएं, कौन से सूंड वाली मूर्ति है शुभ..

देशभर में गणेश उत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.

इस बार 19 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत होगी.

हर घर में बप्पा विराजमान होंगे.

दाहिने सूंड वाले बप्पा बेहद शुभ होते हैं: ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय.

बप्पा के इस रूप की पूजा से घर में सुख, शांति और वैभव आता है.

दाहिने सूंड वाले गणपति  मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं.

बाएं सूंड वाले बप्पा की पूजा से शत्रुता का नाश होता है.

बाएं सूंड वाले प्रतिमा को घर में स्थापित करके पूजा नहीं करनी चाहिए.

गणेश चतुर्थी पर पूजन से जीवन कि सभी बाधाएं दूर होंगी..