Prateeti Pandey| Feb 24, 2025
सर्दी के बाद लोग थोड़ा गुनगुना मौसम चाहते हैं लेकिन गर्मियां अपने साथ मच्छरों का प्रकोप लेकर आती है.
कभी आपने ये सोचा है कि आखिर कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा क्यों काटते हैं जबकि कुछ को कम.
ऐसा मानते हैं कि जिन लोगों की त्वचा पर अधिक लैक्टिक एसिड बनता है, उन्हें मच्छर काटने की संभावना अधिक होती है.
मच्छर काटने के लिए अपने लक्ष्य की पहचान करने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करते हैं.
मादा मच्छर लगभग 150 फीट दूर से इस गंध को सूंघ सकती है.
गहरे रंग के कपड़े पहनना भी मच्छरों के काटने का कारण हो सकता है. गहरे रंग उन्हें आकर्षित करते हैं.
साल 2019 में हुई एक रिसर्च के मुताबिक ब्लड ग्रुप और मच्छर काटने के बीच संबंध गहरा है.
कई अध्ययनों से पता चला है कि मच्छर अन्य ब्लड ग्रुप की तुलना में 'O' ब्लड ग्रुप वालों की ओर अधिक आकर्षित होते हैं.
कहते हैं मच्छरों को शराब पीने वाले लोगों के पसीने से निकलने वाले रसायन बहुत पसंद होते हैं, ये इन्हें पसंद आता है.