Engineering की कौन सी ब्रांच में मिलेगी लाखों की सैलरी विदेश में!

by Roopali Sharma | SEP 21, 2024

विदेश की टॉप कंपनियों जैसे Google, Microsoft में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता  है

इंजीनियरिंग के कई ब्रांच होते हैं. जॉब  मार्केट में IT  Sector से लेकर हॉस्पिटैलिटी और एग्रीकल्चर में भी इंजीनियर्स की डिमांड  काफी ज्यादा बढ़ी है

इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट में मल्टी नेशनल कंपनियां भी हिस्सा लेती हैं. विदेश में जॉब दिलाने वाला इंजीनियरिंग ब्रांच आगे देख सकते हैं

इंजीनियरिंग छात्रों में सबसे ज्यादा क्रेज कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम के लिए  होता है. पिछले कुछ सालों में BTech CSE की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है

BTech Computer Science

BTech Chemical Engineering की डिमांड विदेश में काफी ज्यादा है. कैमिकल इंजीनियर्स को आसानी से लाखों के पैकेज पर जॉब ऑफर होता है

BTech Chemical Engineering

BTech डेटा साइंस एक बेहतरीन इंजीनियरिंग ब्रांच है.  देश के टॉप IITs, NITs और IIITs में यह कोर्स कराया जाता है

B.Tech Data Science

विदेशी कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट के मामले में बीटेक कंप्यूटर साइंस को टक्कर देने वाला ब्रांच इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग है

Electronics Communication 

BTech Aerospace Engineering के बाद ज्यादातर मल्टी नेशनल कंपनियों में ही जॉब पाने का मौका होता है

BTech Aerospace Engineering 

इंजीनियरिंग ब्रांच में यह कोर्स करने के बाद आप विदेश में भी नौकरी पा सकते हैं. आप 8 लाख रुपए सालाना के अनुमानित पैकेज से शुरुआत कर सकते है