आंखें बंद करने पर दिखता है कौन सा रंग?

बंद आंखों से सिर्फ लाल या काला नहीं कुछ और रंग दिखता है

रोशनी के साथ हर किसी को ये रंग बदलता हुआ सा दिखाई देता है

अंधेरी जगह पर ये काला तो उजाले में ये लाल या नारंगी भी दिखता है 

आंख बंद करने पर कोई एक रंग नहीं दिखता, बल्कि दिखता है- 'फॉस्फीन'

फॉस्फीन रंग ही अपने आपमें आंखों का एक भ्रम होता है 

हमारी रेटिना में रोशनी के प्रति संवेदनशील कोशिकाओं को ये उत्तेजित करता है

अंधेरे में कोशिकाएं शिथिल होती हैं, इसलिए ये हमें फॉस्फीन काला दिखता है

ज्यादा रोशनी में कोशिकाएं संवेदनशील होती हैं, इसलिए फॉस्फीन लाल-नारंगी दिखता है

चोट लगने पर आंखों के आगे छाने वाला काला रंग भी फॉस्फीन ही है