लाल पीली हरी या काली, सेहत के लिए कौन सी किशमिश है ज्यादा फायदेमंद?
By Roopali Sharma
Moneycontrol News July 04, 2024
किशमिश स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक्स हैं. ये मीठा खाने की क्रेविंग को भी शांत करते हैं. किशमिश का उपयोग मिठाइयों से लेकर नमकीन व्यंजनों तक में भी किया जा सकता है
किशमिश
किशमिश दुनिया भर में बेहद पसंद किए जाने वाला ड्राई फ्रूट है. ये अपने स्वाद के साथ ही अपने गुणों के लिए भी जाना जाता है
स्वाद के साथ ही गुणों का खजाना भी
किशमिश हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है. इसमें ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो हमारे स्वस्थ शरीर के लिए जरूर होते हैं
स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
किशमिश को लगभग सभी लोगों ने खाई होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर किशमिश कितने तरह की होती है
किशमिश कितने तरह की होती है
ये किशमिश लाल अंगूर से बनाई जाती है. ये डायबिटीज, आंखों की रोशनी और डेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद है
लाल किशमिश
हरी किशमिश पतली और लम्बी होती है. बता दें कि हरी किशमिश फाइबर, विटामिन और खनिजों से भरपूर होती है
हरी किशमिश
यह आकार में दूसरे किशमिश की तुलना में छोटी होती है. यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करने, सूजन को कम करने और पाचन में सहायक होता है
सुनहरी किशमिश
ये शायद सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली किशमिश है. काली किशमिश फाइबर, आयरन और पोटेशियम का एक बढ़िया सोर्स है
काली किशमिश
अगर आप भी किशमिश के प्रकारों में कन्फ्यूज हैं कि कौन सबसे ज्यादा हेल्दी है तो आपको बता दें सभी प्रकार की किशमिश सेहत के लिए फायदेमंद हैं