क्या आप जानते हैं किन देशों में नहीं लिया जाता टैक्स?
Moneycontrol News July 23, 2024
By Roopali Sharma
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतामरण ने बजट पेश किया, लेकिन इस बार इनकम टैक्स में बड़ी छूट नहीं मिली
इनकम टैक्स में छूट
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं, जहां पर एक रुपया भी टैक्स नहीं लिया जाता है
टैक्स नहीं लिया जाता
दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जहां नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं वसूल किया जाता है आइए देखते हैं वह कौन से देश हैं जहां नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता
देशों की लिस्ट
यूएई में जनता से किसी भी तरह का कोई व्यक्तिगत टैक्स नहीं लिया जाता है. सरकार यहां इनडायरेक्ट टैक्स ही वसूलती है. यहां की इकॉनोमी तेल और टूरिज्म से चलती है
UAE
बहरीन में भी देश की जनता से कोई टैक्स नहीं लिया जाता है. यहां की सरकार भी इनडायरेक्ट टैक्स पर निर्भर करती है. इससे इकोनॉमी में काफी रफ्तार आती है, क्योंकि लोगों की कमाई बढ़ जाती है
Bahrain
यहां पर कोई व्यक्तिगत इनकम टैक्स नहीं है. यहां देश की इनकम तेल से होने बिक्री से होती है. टैक्स-फ्री कंट्री होने के बावजूद भी कुवैत काफी बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरा है
Kuwait
सऊदी अरब में भी जनता को इनकम टैक्स देना नहीं पड़ता है. यहां डायरेक्ट टैक्स को समाप्त किया जा चुका है. इस देश में भी लोगों को अपनी कमाई का एक भी हिस्सा टैक्स के तौर पर खर्च नहीं करना होता है
Saudi Arabia
इस देश की खास बात है कि यहां रहने वाले नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. इससे यहां रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलती है
Western Hemisphere
ब्रुनेई इस्लामिक किंगडम दुनिया के साउथ ईस्ट एशिया में पड़ने वाला देश है.यहां भी काफी तेल का भंडार है. यहां भी नागरिकों को किसी भी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता
Brunei
उत्तर अमेरिकन महाद्वीप में कैरेबियन क्षेत्र में यह देश पड़ता है. यह पर्यटकों के लिए काफी आकर्षक देश है. इस देश में किसी को इनकम टैक्स देने की जरूरत नहीं हैं
Cayman Islands
खाड़ी देश ओमान में भी लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता. ओमान के जो नागरिक हैं, वे अपना पैसा अपने ऊपर ही खर्च करते हैं. ओमान को ऑयल और गैस की वजह से मजबूत माना जाता है
Oman
यह देश बेशक छोटा है, लेकिन यहां के लोग काफी अमीर हैं. यहां भी नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है
Queue
मोनाको देश यूरोप में पड़ता है, यह काफी छोटा है. इसके बावजूद भी यहां के नागरिकों से कभी इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है