भारत नहीं, इस देश का राष्ट्रीय फल है नारियल, क्या जानते थे आप?
भारत के कोने कोने में नारियल का बहुत महत्व है.
हिंदू धर्म की पूजा में इसका विशेष स्थान है.
दक्षिण भारतीय भोजन का तो यह प्रमुख हिस्सा है.
फिर भी यह भारत का राष्ट्रीय फल नहीं है.
यह मूल रूप से ताड़ के परिवार का पेड़ होता है.
नारियल हमारे पड़ोसी देश मालदीव का राष्ट्रीय फल है.
यहां का मानसूनी मौसम और समुद्री के तट नारियल के लिए आदर्श हैं.
नारियल मालदीव के जीवन का प्रमुख हिस्सा है.
यहां तक कि मालदीव के राष्ट्रीय चिह्न में भी नारियल का पेड़ अंकित है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें