किस देश के बराबर है चांद का क्षेत्रफल ?

चांद और पृथ्वी की उम्र करीब करीब बराबर है और 4.5 अरब वर्ष के आसपास है.

Circled Dot

चांद का क्षेत्रफल 1.4 करोड़ वर्ग मील है, दुनिया का सबसे बड़ा देश भी इससे छोटा है.

Circled Dot

इसका मतलब ये है कि चांद का कुल क्षेत्रफल दुनिया के किसी महाद्वीप के बराबर होगा.

Circled Dot

 मून दुनिया के सबसे बड़े महाद्वीप अफ्रीका के बराबर है.

Circled Dot

अफ्रीका महाद्वीप का कुल क्षेत्रफल करीब 2.0 करोड़ वर्ग मील है, यानि अफ्रीका चांद से कुछ बड़ा ही है.

Circled Dot

चंद्रमा हमारी पृथ्वी से 384,400 किलोमीटर दूर है.

Circled Dot

अगर हम कार से यात्रा करें तो ये दूरी 130 दिनों में पूरी कर सकते हैं.

Circled Dot

राकेट से चांद तक की यात्रा 13 घंटे में पूरी हो सकती है.

Circled Dot

24 घंटे अगर पैदल चलें तो ये दूरी 03 मील प्रति घंटे की स्पीड से 19 सालों में पूरी होगी.

Circled Dot

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें