इस गेंदबाज के नाम का बजता है डंका!

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुछ ही गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए

एक गेंदबाज ऐसे भी रहे जिन्होंने 600 से ज्यादा विकेट लेकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले की 

अनिल ने अपने टेस्ट करियर में कुल 619 विकेट लिए, इस दौरान इकोनॉमी रेट 2.7 रही

कुंबले का Test Formant में गेंदबाजी 29.65 का तो स्ट्राइक रेट 65.99 का रहा

बल्लेबाजी की बात करें तो कुंबले ने 173 पारियों में 17.65 की औसत से कुल 2506 रन बनाए 

कुंबले ने Andrew Symonds को स्लिप में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की थी

17 जनवरी 2008 के दिन भारत के अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए थे

ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बने थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी

वह भारत के पहले और दुनिया के तीसरे 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे

बता दें कि अनिल के मैच करियर में उनकी पत्नी और बच्चो ने उनका पूरा सपोर्ट किया