किस फल को सुखाने में इस्तेमाल होता है हेलीकॉप्टर?
केक या अन्य चीजों के साथ आपने चेरी तो जरूर खाई होगी.
इस फल को उगाना काफी मुश्किल होता है.
चेरी उगाने में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती.
अगर बारिश हो जाए तो पूरी फसल नष्ट हो जाती है.
बारिश होने पर किसान जल्द से जल्द फसल सुखाते हैं.
चेरी पर पानी जमा होने लगता है, जिससे वो सड़ने लगती है.
बारिश के तुरंत बाद जमीन के नजदीक हेलीकॉप्टर उड़ाया जाता है.
इससे पानी बह जाता है. हेलीकॉप्टर के पंखों से जो टर्बुलेंस पैदा होता है,
वो दो तरफा काम करता है. पंखे हवा घुमाते हैं जिससे पेड़ दोनों ओर से सूखते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें