15 जनवरी का दिन क्यों खास है भारतीय सेना के लिए?

हर साल 15 जनवरी को देश के  भारतीय सेना की बहादुरी के जश्न के रूप में मनाया जाता है 

देश की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहने वाले भारतीय सेना के जवानों के लिए आज बेहद खास दिन है

यह दिन भारत के फील्ड मार्शल Kodandera M. Cariappa के सम्मान में मनाया जाता है

आज ही के दिन 1949 में भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश सेना से आजाद हो गई थी

15 जनवरी भारतीय सेना दिवस की 76वीं वर्षगांठ है

इस दिन मुख्य सेना दिवस परेड दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित की जाती है

 इस दिन सेना पदक और वीरता पुरस्कार भी दिए जाते हैं