दीवार घड़ी घर की किस दिशा में लगाएं? जानें क्या कहता वास्तु शास्त्र
जीवन में समय किसी को राजा से रंक तो किसी को रंक से राजा बना देता है.
जिसका समय अच्छा चल रहा होता, उसके जीवन मे खुशियों के ढेर लगे होते हैं.
हिंदू धर्म में विपरीत समय से जल्द निकलने के लिए कुछ वास्तु टिप्स बताए गए हैं.
घर में अन्य सामग्रियों की तरह घड़ी लगाने की दिशा का भी ख्याल रखना चाहिए.
आमतौर पर लोग दीवार घड़ी को सुविधानुसार किसी भी दिशा में लटका देते हैं.
किसी भी दीवार में घड़ी लटकाना वास्तु के हिसाब से सही नहीं माना जाता है.
पं. ऋषिकांत के मुताबिक, घर में दीवार घड़ी की सबसे अच्छी दिशा उत्तर और पूर्व है.
मान्यता है कि धन के देवता कुबेर उत्तर में और राजा इंद्र पूर्व दिशा में शासन करते हैं.
इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पश्चिम दिशा में भी घड़ी को लगाया जा सकता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें