धूप में निकलने से पहले जरूर इन जूस का सेवन कर के निकले
By Roopali Sharma
Moneycontrol News May 30, 2024
गर्मी में तापमान के बढ़ने से लू की समस्या हो जाती है, जिसका सीधा असर सेहत पर पड़ता है. इसके कारण कई समस्याएं हो सकती है
लू के कारण शरीर में कमजोरी, थकान, दस्त, उल्टी, चक्कर आना, खुजली और जलन जैसी समस्याएं हो सकती है
इस भीषण गर्मी में शरीर के तापमान को कंट्रोल करना जरूरी है. इसको कंट्रोल करने के लिए ये हेल्दी ड्रिंक अपनी डाइट में जरूर शामिल करें
लू से बचने के लिए
गन्ने का जूस
लाभकारी है. ये शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है. इसके अलावा हड्डियों को मजबूत करता है
Sugarcane Juice
जलजीरा
गर्मियों की बेस्ट ड्रिंक है. इसमें आयरन मौजूद होता है. ये शरीर में खून की कमी को पूरा करने में मदद करता है और साथ ही लू से भी बचाव करता है
Jalajira
Juice
गर्मियों के मौसम में बेल का जूस आपको कहीं भी मिल जाएगा. बेल का जूस गर्मी के खिलाफ एक प्रभावी उपाय है, जो शरीर को राहत और ठंडक देने का काम करता है
Bael
Juice
गर्मियों के मौसम में तरोताजा होने के लिए जामून का जूस एक बहुत फायदेमंद जूस हो सकता है. एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन से भरपूर होता है
Jamun Juice
गर्मियों में आम के पन्ने का आनंद न केवल आपको हाइड्रेटेड रखता है बल्कि शरीर को स्वस्थ और ठंडा रखने में भी मदद करता है
Mango Panna
नारियल पानी हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और थकान और कमजोरी दूर करने में मदद मिलती है
Coconut Water
तेज गर्मी में सत्तू का शरबत बनाकर पीने से शरीर को ठंडक और एनर्जी मिलती है. इसके लिए आपको
सत्तू
, गुड़ स्वादानुसार, काला नमक और पानी चाहिए होता है
Sattu Sherbet
अगर आप गर्मियों में इन जूस को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो यह आपको दिनभर ऊर्जावान रहने और शरीर को ठंडक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं
यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं