by Roopali Sharma | SEP 05, 2024
प्लस साइज लेडीज के लिए आउटफिट चुनना किसी टास्क से कम नहीं होता है और खास तौर पर वेस्टर्न ड्रेस
शॉपिंग करते हुए ज्यादातर महिलाएं कलर और स्टाइल पर फोक्स करती हैं. प्लस साइज वाली महिलाएं नेकलाइन और लेंथ पर ज्यादा फोकस करती हैं
प्लस साइज फिगर महिलाओं के लिए आउटिंग के लिए जाना मुसीबत बन जाती है . क्योंकि वेस्टर्न आउटफिट पहनने से पहले उन्हें स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट का भी ख्याल रखना होता है
आज हम आपको बताएंगे प्लस साइज लेडीज को किस तरह की ड्रेस कैरी करनी चाहिए
प्लस साइज महिलाओं को प्रिंटेड ड्रेस चुननी चाहिए जिससे बॉडी की एक्स्ट्रा फैट हाइलाइट न हो
अगर आपके पैर बहुत मोटे हैं तो बहुत शॉर्ट ड्रेस न पहनें. आप घुटने से थोड़ा नीचे या मैक्सी ड्रेस कैरी कर सकती हैं जिससे ये फैट आसानी से कवर हो सके
प्लस साइज फिगर में बहुत डीप नेकलाइन वाली ड्रेस पहनना अवॉयड करनी चाहिए. प्लस साइज महिलाओं पर राउंड, यू या फिर वी नेक वाली ड्रेस अच्छी लगेंगी
प्लस साइज फिगर पर फिट एंड फ्लेयर ड्रेस अच्छी लगती है और ऐसी ड्रेस में कमर और पेट की चर्बी को आसानी से भी छुपाया जा सकता है
प्लस साइज की महिलाएं ऑर्गेंजा या फिर टाइट कॉटन जैसे कपड़ों को न चुनें. महिलाएं सैटिन, सॉफ्ट कॉटन या फिर शिफॉन जैसे फैब्रिक को चुनें. इससे बॉडी स्लिम दिखेगी