डायबिटीज में भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, वरना बेकाबू हो जाएगी बीमारी
Moneycontrol News April 25, 2024
By Roopali Sharma
Diabetes होने पर सबसे जरूरी है कि आप आपनी लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव लाएं
ऐसा ना करने से ब्लड शुगर लेवल हाई बना रहता है, जिससे इस गंभीर बीमारी को मैनेज करना मुश्किल हो सकता है
डायबिटीज के मरीजों को इन चीजों के सेवन से बचना चाहिए ताकि ब्लड शुगर को आसानी से मैनेज और कंट्रोल कर सकें
इन पांच चीजों से यदि डायबिटीज के पेशेंट दूरी बना लें तो 15 दिनों में अपने ब्लड शुगर लेवल को कम कर सकते हैं
डायबिटिक हैं तो फलों का जूस पीने की बजाय फल खाएं, साथ ही में डिब्बा बंद जूस, एनर्जी ड्रिंक्स से बिल्कुल दूरी बनाएं
Canned Drinks
डायबिटिक लोगों को चीनी के साथ ही ज्यादा नमक खाने से भी परहेज करना चाहिए, इससे ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है
Less Salt
यूट्रिशन रिच कुछ फूड्स भी हाई ग्लाइसेमिक होते हैं जिससे ब्लड शुगर स्पाइक हो सकता है
High Glycemic Foods
डायबिटिक हैं तो तली हुई चीजें ज्यादा न खाएं. इससे ब्लड शुगर बढ़ने का डर तो रहता ही है, गैस की समस्या खड़ी हो सकती है
Fried Foods
रेफाइंड आटे के उपयोग से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है. समोसे, ब्रेड पास्ता, पिज्जा आदि मैदे से बनी चीजों को किसी भी कीमत पर न खाएं
Refined Carbs
इन चीजों से यदि डायबिटीज के पेशेंट दूरी बना लें ब्लड शुगर लेवल अपने आप ही कंट्रोल हो जाता है