खराब मूड को बेहतर बना सकते हैं ये फूड आइटम्स!

by Roopali Sharma | OCT 22, 2024

Image Credit: Google

Image Credit: Google

काम का प्रेशर, घर के टेंशन, दोस्त से झगड़ा, ऐसे कितने ही कारणों से हमारा मूड खराब हो सकता है. जिस वजह से भी हमारा मूड खराब हो सकता है 

Image Credit: Google

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें कुछ फूड आइटम्स भी आपकी मदद कर सकते हैं.  आइए जानते हैं कौन-से फूड्स आपका मूड बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं

Image Credit: Google

डार्क चॉकलेट खाने की वजह से, आपका मूड काफी बेहतर बन सकता है. इसमें Flavonoids पाए जाते हैं, जो आपके मूड को अच्छा बनाने में मदद करता है

Dark Chocolate

Image Credit: Google

केले में Vitamin B पाया जाता है, जो हैप्पी हार्मोन्स बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही, यह एनर्जी भी देता है. जिससे हमारा मूड बेहतर रहता है

Bananas

Image Credit: Google

नाश्ते के लिए ओटमील का एक कटोरा पूरे दिन आपके मूड को संतुलित रखने में मदद कर सकता है

Oats

Image Credit: Google

ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो मूड को रिलैक्स करने में मदद कर सकते हैं

Green Tea

Image Credit: Google

स्ट्रॉबेरी और रास्पबेरी में Antioxidants भरपूर मात्रा में होते हैं, जो तनाव को कम कर मूड बेहतर बनाते है  

Berries 

Image Credit: Google

हल्दी को मूड बूस्टर कहा जाता है,  इसे आप दूध में मिलाकर या फिर गुनगुने पानी में मिलाकर भी पी सकते है

Turmeric

Image Credit: Google

ग्रीक दही में प्रोबायोटिक्स की मात्रा अधिक होती है. ये फूड्स मूड डिसऑर्डर से बचाता है और माइंड को अलर्ट मोड में रखता है

Greek Yogurt

Image Credit: Google

अगर आप भी अपने मूड को शांत और खुश रखना चाहते हैं, तो आप अपनी डाइट में पोषण से भरपूर इन फूड्स का सेवन कर सकते हैं