उम्र से पहले नहीं होना है बूढ़ा तो न खाएं ये फूड्स

by Roopali Sharma | DEC 10,  2024

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

40 की उम्र पार होते ही लोगों को हेल्थ की तमाम दिक्कतें होनी शुरू हो जाती है. खासकर महिलाओं के साथ ये समस्याएं ज्यादा बढ़  जाती है

Image Credit: Canva

ऐसे में कई न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कि 40 की उम्र पार होते ही महिलाओं को किन फूड्स से किनारा कर लेना चाहिए. आइए जानते है 

Image Credit: Canva

Street Food में High Sodium & Unhealthy Oil का इस्तेमाल होता है यह ब्लड प्रेशर और वजन बढ़ाने का कारण बन सकता है

Street Food

Image Credit: Canva

कैफीन का अधिक सेवन Blood Pressure and Heart Rate को बढ़ा सकता है, जो हृदय रोग के खतरे को बढ़ा सकता है

High Caffeine

Image Credit: Canva

शुगरी ड्रिंक्स में अक्सर अधिक शुगर चीनी होती है, जो डायबिटीज और हार्ट डिजीज के खतरे को बढ़ा सकती हैं

Sugary Drinks

Image Credit: Canva

तले हुए फूड्स में अक्सर अतिरिक्त फैट होती है, जो Heart Disease & Diabetesके खतरे को बढ़ा सकती है

Fried Foods

Image Credit: Canva

प्रोसेस्ड फूड्स में अक्सर अतिरिक्त नमक, चीनी और फैट होती है, जो BP और हार्ट डिजीज के खतरे को बढ़ा सकती हैं

Processed Foods

Image Credit: Canva

40 वर्ष की आयु पार करने के बाद महिलाओं में अत्यधिक अल्कोहल का सेवन करने से Liver Disease का खतरा बढ़ सकता है

Alcohol

Image Credit: Canva

ऐसे में 40 से अधिक उम्र की महिलाओं को कोशिश करनी चाहिए कि वे पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स का ही सेवन करें