Acidity से बचाना है तो ना खाएं इन्हें खाली पेट!

by Roopali Sharma | SEP 02, 2024

फलों में मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और कई तरह के पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकते हैं

आजकल बहुत से लोग एसिडिटी की समस्या से परेशान रहते हैं. ऐसे में उन लोगों को खाली पेट इन फलों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए

केले में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, लेकिन अगर आप सुबह खाली पेट केला खाते हैं तो इससे एसिडिटी की समस्या हो सकती है

Bananas

अनानास की तासीर खट्टे फलों की तरह होती है. ऐसे में सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से एसिडिटी या उल्टी की परेशान हो सकती है

Pineapple

 इसे सुबह बिल्कुल खाली पेट कभी ना खाएं. ऐसा करने से पेक्टिन नाम का तत्व कब्ज की समस्या पैदा करने लगता है

Apple 

आम को खाली पेट खाने से ब्लॉटिंग, गैस और कब्ज की समस्या पैदा होने लगती है और ये डाइजेशन सिस्टम को गड़बड़ कर देता है

Mango

नाशपाती में फाइबर होता है. जो म्यूकस लाइनिंग को डैमेज करता है. इसलिए नाशपाती को खाली पेट नहीं खाना चाहिए 

Pears

जो लोग एसिडिटी की समस्या से परेशान रहते हैं उन्हें संतरा और नींबू जैसी खट्टी चीजों का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए. इससे एसिडिटी समस्या हो सकती है

Citrus Fruits

सुबह नाश्ता करने के 1 घंटे बाद फल खाना फायदेमंद साबित हो सकता है. वहीं ताजा नारियल पानी का सेवन खाली पेट किया जा सकता है