चेहरा निखारने की जगह खराब कर सकती हैं ये घरेलू चीजें!

Moneycontrol News April 17, 2024

By Roopali Sharma

स्किन पर हुई टैनिंग को मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा घरेलू नुस्खों से भी दूर किया जाता है

सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को देखकर स्किन पर एक्सपेरिमेंट्स करते हैं. इसमें वे कई ऐसे नुस्खे आजमाते हैं 

जो फायदे की जगह नुकसान पहुंचाते हैं. आइए हम आपको उनके बारे में बताते हैं

सन टैन को हटाने के लिए आलू का रस सबसे बेस्ट माना जाता है, पर इसमें स्टार्च होता है जो हर किसी की स्किन को ये सूट नहीं करता है. ऐसे में स्किन पर दिक्कतें हो सकती हैं

Potato Juice

कुछ महिलाएं स्किन पर जमें कालेपन को हटाने के लिए सीधे नींबू को अप्लाई करती हैं. इस तरह से स्किन पर रैशेज या पिंपल हो सकते हैं

Lemon

खाने में इस्तेमाल होने वाले बेकिंग सोडा को भी टैनिंग रिमूव करने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है. पर इसे भी सीधे अप्लाई करना नुकसान पहुंचा सकता है

Baking Soda

भले ही एलोवेरा जेल स्किन के लिए लाभकारी है लेकिन, कई बार एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा में खुजली, सूजन, फोड़े-फुंसी और रैशेज जैसी समस्याए हो  सकती हैं

Aloe Vera Gel

 टूथपेस्‍ट को टैनिंग हटाने के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िया जाता है. चेहरे पर टूथपेस्‍ट लगाने से जलन और इंफेक्‍शन की समस्‍या हो सकती है

Toothpaste

त्वचा पर कोई भी नया प्रोडक्ट्स लगाने से पहले Skin Specialist  या डॉक्टर से परामर्श करना न भूलें