शुभ-मांगलिक आयोजन के पहले भगवान गणेश की पूजा होती है.

 ऐसा करने से सारे काम बिना किसी अड़चन के पूरे होते हैं. 

सभी लोग अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा भी रखते हैं. 

घर में भगवान गणेश की प्रतिमा रखने से जुड़े कई नियम हैं.

 पंडित आलोक पाण्ड्या बता रहे हैं घर में किस तरफ सूंड वाले बप्पा लाएं?

दाईं तरफ सूंड वाले गणेश भगवान स्वभाव से हठी होते हैं. 

उनकी पूजा तंत्र विधि से की जाती है. 

दाई तरफ सूंड वाली गणेश जी की पूजा घर पर सफल नहीं होती.

घर में बाईं तरफ सूंड वाली प्रतिमा लाना सबसे अच्छा होता है.

बाईं तरफ सूंड वाली प्रतिमा से जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता आती है.