Image Credit: Canva
ये Indian Cricketers भी झेल चुके हैं तलाक का दर्द!
by Roopali Sharma | mar 03, 2025
Indian Cricketers की प्रेम कहानियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. क्रिकेटर्स ने अपने प्यार के सामने धर्म की दीवार, जाति आदि को कभी नहीं आने
दिया
Image Credit: Canva
लेकिन इसके बावजूद कई
Cricketers
की शादियां नहीं चल पाईं. आज हम आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिनका तलाक
हो चुका है
Image Credit: Canva
शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और साल 2023 में दोनों हमेशा के लिए अलग
हो गए
Image Credit: Canva
Shikhar Dhawan
दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में निकिता वंजारा से शादी की थी लेकिन दोनों का ये रिश्ता सिर्फ 5 साल तक चल सका और 2012 में इनका डिवोर्स
हो गया
Image Credit: Canva
Dinesh Karthik
अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ अजहरुद्दीन की दोनों शादियां नहीं चल पाईं. कुछ समय बाद दोनों का तलाक
हो गया
Image Credit: Canva
Mohammad Azharuddin
मोहम्मद शमी की हसीन जहां के साथ शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. मोहम्मद शमी आज भी अकेले ही अपनी जिंदगी जी
रहे हैं
Image Credit: Canva
Mohammad Shami
भारतीय पूर्व क्रिकेटर Vinod Kambli भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कांबली ने पहली शादी नियोल लुईस से की थी. बाद में दोनों के बीच तलाक हुआ
Image Credit: Canva
Vinod Kambli
तेज गेंदबाज Javagal Srinath की भी पहली शादी टूटी थी. श्रीनाथ की पहली शादी साल 1999 में ज्योत्सना से हुई थी लेकिन बाद में 2007 में दोनों बीच तलाक हुआ
Image Credit: Canva
Javagal Srinath
2024 में हार्दिक पांड्या और Natasha Stankovic का तलाक हो गया था. तलाक के बाद हार्दिक अकेले अपना जीवन बिता रहे हैं
Image Credit: Canva
Hardik Pandya