by Roopali Sharma | SEP 05, 2024
फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे पैरालिंपिक में भारत का परचम लहरा रहा है
भारत ने टोक्यो पैरालंपिक के 19 पदकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 20 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है
भारत के खाते में अब कुल 20 मेडल हो गए हैं. इनमें 3 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं
पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अब तक 4 खेलों में मेडल अपने नाम किए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 10 मेडल एथलेटिक्स से आए हैं. वहीं, 5 मेडल बैडमिंटन और 4 मेडल शूटिंग में आए हैं
भारत ने 3 सितंबर को 5 मेडल अपनी झोली में डाले. दीप्ति जीवनजी, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, अजीत सिंह और सुंदर गुर्जर ने ये मेडल दिलाए
दीप्ति जीवनजी ने वुमेंस 400 मीटर टी20 कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए दिन का पहला मेडल जीता
इसके बाद मेंस जेव्लिन थ्रो एफ46 फाइनल में भारत को दो पदक मिले, जिसमें अजीत सिंह ने 65.62 मीटर का थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल जीता
वहीं, मरियप्पन थंगावेलु को 1.85 मीटर की जंप के साथ ब्रॉन्ज मेडल मिला. इस तरह दिन में कुल 5 मेडल भारत ने जीते